गढ़वा: रंका थानांतर्गत चुटिया पंचायत के भंवरी गांव निवासी 45 वर्षीय चंद्रिका सिंह की महाराष्ट्र के सोलापुर में मौत (Chandrika Singh Dead) हो गई।
जिसके बाद उसका शव (Dead Body) बुधवार की देर शाम गांव लाया गया। गांव में शव पहुंचते ही परिवार और गांव में मातम छा गया।
वहीं पत्नी शांति देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार दो माह पहले ही वह स्थानीय ठेकेदार (Local Contractor) के कहने पर काम करने गया हुआ था।
रात में शराब पीकर सोया था युवक
वहीं बुधवार की देर शाम शव का अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि चंद्रिका रात में शराब पीकर सो गया था। जब सुबह वह नहीं उठा तो आसपास रहने वालों ने उसे उठाने का प्रयास किया।
जिसके बाद शरीर में किसी तरह का हलचल नहीं होने के कारण उसे Hospital ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।