मेदिनीनगर: हुसैनाबाद प्रखंड (Hussainabad Block) के दंगवार-जपला मुख्य पथ (Dangwar-Japla Main Road) पर नदियाईन और बरवाडीह गांव के बीच गुरुवार की देर रात बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी पलट गयी।
इसमें सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी है।
घायलों में महादेव चौधरी, पवन चौधरी, पियूष कुमार और रविन्द्र चौधरी शामिल हैं।
ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाराती बिहार के रोहतास जिला जा रही थी
यहां चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की तत्परता से प्राथमिक उपचार के बाद महादेव, पीयूष और पवन की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है।
घायलों के परिजनों ने शुक्रवार को बताया कि बाराती बिहार के रोहतास जिले के बारेंचा गांव से पलामू (Palamu) जिले के विश्रामपुर थाना (Vishrampur Police Station) क्षेत्र के बंदला गांव जा रहे थे।
इसी दौरान हुसैनाबाद के दंगवार ओपी क्षेत्र में एक टेम्पो को बचाने के क्रम में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे उक्त बाराती घायल हो गये हैं।