नई दिल्ली: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) भी यूट्यूब चैनल (Youtube channel) चलाते हैं। सिर्फ चलाते ही नहीं, बल्कि उससे मोटी कमाई भी करते हैं।
इसका खुलासा खुद गडकरी ने कर बताया कि वे Youtube के जरिये हर महीने कितने रुपये की कमाई करते हैं।
Youtube पर उनके लाखों सब्सक्राइबर भी हैं। गडकरी ने बताया है कि उनके यूट्यूब चैनल पर किस तरह के Video होते हैं और सबसे ज्यादा कौन से वीडियो पसंद किए जाते हैं।
हजारों की संख्या में आते हैं व्यूज
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि साल 2015 में उन्होंने अपना चैनल शुरू किया था। इस पर अपने सभी भाषण, प्रेस कांफ्रेंस और मीडिया (Speeches, Press Conferences and Media) को दिए बयानों का Video जारी करते हैं।
उनके हर वीडियो पर हजारों की संख्या में Views आते हैं और अभी तक 5.27 लाख लोगों ने उनका चैनल सब्सक्राइब भी किया है।
केंद्रीय मंत्री (Central Minister) ने कहा कि कोई भी परफेक्ट नहीं होता है। उन्हें भी कई बार लगा कि कुछ समस्या है, उनके चैनल में और इस लगातार सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।
यूट्यूब चैनल के जरिये 4 लाख रुपये की कमाई करते हैं हर महीने
कोई भी परफेक्ट नहीं होता है। सिस्टम को सुधारने की प्रक्रिया में फाइनेंशियल ऑडिट (Financial Audit) बहुत जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है कि परफॉर्मेंस ऑडिट किया जाना।
केंद्रीय मंत्री इसके पहले भी बता चुके हैं कि वह हर महीने यूट्यूब चैनल के जरिये 4 लाख रुपये की कमाई करते हैं। जी हां, यूट्यूब से रॉयल्टी (Royalties From Youtube ) के तौर पर उन्हें 4 लाख रुपये हर महीने दिए जाते हैं।
950 ऑनलाइन लेक्चर्स दिए
महामारी के दौरान उनके लेक्चर की संख्या Youtube और जबरदस्त तरीके से बढ़ गई थी। उन्होंने कोरोना महामारी (Corona pandemic) के दौरान घर में कैद रहने के अनुभवों को भी साझाकर कई मजेदार किस्से बताए।
गडकरी ने बताया कि कोरोना के दौरान उन्होंने खुद को घर में कैद कर लिया लेकिन जनता से अपना जुड़ाव नहीं बंद किया। इस दौरान घर में खाना बनाया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा लेक्चर भी दिए। इस दौरान 950 ऑनलाइन लेक्चर्स (Online Lectures) दिए।