मुंबई: Bollywood Actors नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) इन दिनों ‘The Kerala Story’ पर दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेता ने फिल्म की सफलता पर सवाल खड़े कर The Kerala Story को एक डेंजरस ट्रेंड (Dangerous Trend) बताया है।
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने कहा कि उनका ये फिल्म देखने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि वहां ये फिल्म नहीं देखना चाहते है। नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर अब भोजपुरी अभिनेता और BJP सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने नाराजगी जाहिर की हैं।
सांसद तिवारी ने The Kerala Story पर दिए शाह के बयान को लेकर उनकी मंशा पर भी सवाल उठाकर कहा कि अगर उन्हें परेशानी है, तब वह कोर्ट जा सकते हैं।
नसीरुद्दीन शाह बहुत अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन उनकी नीयत साफ नहीं: मनोज
सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म The Kerala Story का मनोज तिवारी ने खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने फिल्म को लेकर हो रही आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देकर नसीरुद्दीन शाह को उनके बयान को लेकर निशाने पर लिया।
मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि Naseeruddin Shah बहुत अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन उनकी नीयत साफ नहीं है। मैं ये बात बहुत ही दुख के साथ बोल रहा हूं।
नसीर साहब (Naseer sir) जब इस देश में फिल्में बनती थीं और दिखाया जाता था कि परचून की दुकान में बैठा हर बनिया व्यक्ति रास्ते से निकलने वाली लड़की को गंदी नजरों से देखता है, तब उस दिन तब आपने कुछ नहीं कहा।
सांसद तिवारी ने कहा…
सांसद तिवारी ने कहा कि The Kerala Story Fact पर आधारित है। फिल्म एक FIR पर आधारित है। अगर आपको दिक्कत है, तब आप कोर्ट जा सकते हैं।
आप ये झुठला सकते हैं कि द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी फैक्ट (The Kashmir Files and The Kerala Story Fact) पर बनी फिल्में हैं। बात करना आसान है, लेकिन उन्होंने जो अपना परिचय दिया है, वह एक भारतीय के रूप में बिलकुल अच्छा नहीं है।