बड़ा ट्रेन हादसा : ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई यात्री घायल

सीपीआरओ दक्षिण रेलवे ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई

News Aroma Media
3 Min Read

ओडिशा: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन (Bahanaga Railway Station) के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा (Big Train Accident) हुआ है। बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी (Coromandel Express and Goods Train) आपस में टकरा गई।

तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। CPRO दक्षिण रेलवे ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) पटरी से उतर गई।

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी (Coromandal Express Goods Train) से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। ट्रेन की 8 बोगियां पलट गई हैं। वहीं, ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया।

हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। राहत और बचाव का काम चल रहा है। ट्रेन हावड़ा (Train Howrah) से चेन्नई जा रही थी।

बड़ा ट्रेन हादसा : ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई यात्री घायल-Big train accident: Coromandel Express collides with goods train in Odisha, many passengers injured

- Advertisement -
sikkim-ad

यात्रियों को बहानागा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया

विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि बालासोर कलेक्टर (Balasore Collector) को भी सभी जरूरी व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर SRC को भी सूचना दे दी गई है।

अभी तक 50 से अधिक यात्रियों को बहानागा के अस्पतालों (Hospitals) में भर्ती करवाया गया है। बालासिनोर और आसपास के अन्य जिलों से भी मेडिकल की टीम मदद के लिए रवाना हो गई है।

बड़ा ट्रेन हादसा : ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई यात्री घायल-Big train accident: Coromandel Express collides with goods train in Odisha, many passengers injured

 

 

रेलवे प्रशासन ने इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया

बताया जा रहा है कि एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आ जाने की वजह से ये हादसा हुआ है। रेलवे ट्रेक (Railway Track) पर लगा सिग्नल खराब (Bad Signal) होने के चलते दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आकर टकरा गईं।

बड़ा ट्रेन हादसा : ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई यात्री घायल-Big train accident: Coromandel Express collides with goods train in Odisha, many passengers injured

हादसे में कई यात्रियों के ट्रेन के पलटे डिब्बों में फंसे होने की खबर सामने आ रही है। वहीं रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया है। साथ ही इस हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी कर दिया है।

Share This Article