खूंटी: शनिवार की सुबह ड्यूटी (Duty) करने जा रहे एचईसी कर्मी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना खूंटी (Khunti) जिले के कर्रा थाना क्षेत्र स्थित कुल्हुट्टू जंगल में हुई।
मृतक की पहचान HEC कर्मी रंजीत के रूप में हुई है। उसके सिर में गोली मारी गई है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी।
जमीन विवाद में मर्डर की आशंका
पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और डेड बॉडी (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया। मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है।
बताया जा रहा है कि रंजीत जमीन कारोबार से भी जुड़ा था। वह ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था।
कुछ देर बाद ही घरवालों को सूचना मिली कि जंगल में उसकी लाश पड़ी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद को लेकर रंजीत की हत्या की गई है।