ओडिशा ट्रेन हादसा : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे

News Aroma Media
2 Min Read

भुवनेश्वर: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) शनिवार को ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना (Train Derailment) के स्थान पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है।

दुर्घटनास्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए वैष्णव (Vaishnava) ने कहा, हमारा मुख्य ध्यान घायलों के बचाव, उपचार और यात्रियों की जानकारी उनके रिश्तेदारों तक पहुंचाने की है।

ओडिशा ट्रेन हादसा : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे-Odisha train accident: Railway Minister Ashwini Vaishnav reached the spot

मंत्री ने कहा…

केंद्रीय मंत्री (Central Minister) ने कहा कि घटना की विस्तृत उच्च-स्तरीय जांच की जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त भी इस दुर्घटना की स्वतंत्र जांच करेंगे। गौरतलब है कि इस हादसे को पिछले 15 वर्षों में देश में हुई सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटनाओं (Horrific Train Accidents) में से एक माना जा रहा है।

दुर्घटना (Accident) के कारण के बारे में पूछे जाने पर, जिसमें 900 से अधिक लोग घायल हो गए, मंत्री ने कहा, जांच पूरी होने के बाद ही कारण का पता लगाया जा सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस बीच, स्थिति और बचाव अभियान की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

ओडिशा ट्रेन हादसा : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे-Odisha train accident: Railway Minister Ashwini Vaishnav reached the spot

उन्होंने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है

ओडिशा सूचना और जनसंपर्क विभाग (Odisha Information and Public Relations Department) ने कहा, बहानागा में दुखद रेल दुर्घटना के मद्देनजर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है। इसलिए राज्य में तीन जून को कोई राज्य उत्सव नहीं होगा।

ओडिशा ट्रेन हादसा : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे-Odisha train accident: Railway Minister Ashwini Vaishnav reached the spot

रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है

कोरोमंडल एक्सप्रेस और एसएमवीटी-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस (Coromandel Express and SMVT-Howrah Super Fast Express) के पलटे हुए 17 डिब्बों को यह देखने के लिए हटाया जा रहा है कि कहीं कोई अब भी डिब्बों के नीचे फंसा तो नहीं है।

Share This Article