रामगढ़: जिले के नई सराय में सरकारी जमीन की अवैध तरीके (Illegal Ways of Land) से बिक्री पर रामगढ़ अंचल अधिकारी सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) ने शनिवार को टीम भेजकर सरकारी जमीन (Government Land) पर ना सिर्फ बोर्ड लगवाया, बल्कि यह भी कहा कि भू माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी।
नेसार ने कई लोगों को जमीन एग्रीमेंट पर दिया गया
रामगढ़ अंचल (Ramgarh Zone) के नईसराय खाता 01. प्लॉट 215 में भू माफिया के द्वारा सरकारी जमीन पर फैक्टरी का डस्ट गिरा कर बड़े पैमाने पर जमीन की घेराबंदी का कार्य किया जा रहा है। नेसार नामक व्यक्ति के द्वारा जमीन की खरीद बिक्री की जा रही है।
नेसार ने कई लोगों को जमीन एग्रीमेंट (Land Agreement) पर दिया गया है। जिस पर लोगों ने घर भी बना लिया है। नईसराय प्लॉट नंबर 1 खाता नंबर 215 में सरकारी बोर्ड लगा दिया गया है।
सरकारी जमीन पर पहुंचकर सरकारी बोर्ड लगा दिया
रामगढ़ अंचल के सीआई राजाराम मुंडा (CI Rajaram Munda) दलबल के साथ सरकारी जमीन पर पहुंचकर सरकारी बोर्ड लगा दिया। सीआई ने कहा कि लगातार लोगों के द्वारा सूचना मिल रही थी भू माफिया के द्वारा जमीन पर बड़े पैमाने पर कब्जा किया जा रहा है, जिसको लेकर कार्रवाई की गई है।
अब भू माफिया (Land Mafia) को चिन्हित किया जा रहा है और उन पर कार्रवाई कर नकेल कसा जाएगा।