भुवनेश्वर: केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री (Union Minister of Health & Family Welfare) मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने रविवार को भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में वरिष्ठ डॉक्टरों व अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने ट्रेन दुर्घटना में मारे गये लोगों के शवों को सुरक्षित रखने तथा उनके परिजनों को लौटाने की प्रक्रिया को लेकर चर्चा की।
नई दिल्ली से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भुवनेश्वर AIIMS पहुंच रही
साथ ही डॉ. मंडाविया ने कहा कि नई दिल्ली (New Delhi) से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भुवनेश्वर AIIMS पहुंच रही है।
इससे पहले डॉ. मंडाविया आज सुबह भुवनेश्वर पहुंचे। भुवनेश्वर हवाई अड्डा से वे सीधे भुवनेश्वर AIIMS पहुंचे। वहां उन्होंने घायलों के इलाज के संबंध में जानकारी ली।