रांची/सिमडेगा : सदाब सुहैल (Sadab Suhail) नाम के युवक को सिमडेगा पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने (To Incite Religious Feeling) के आरोप में अरेस्ट कर लिया है।
बताया जाता है कि उसने अन्य धर्म के देवताओं और महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह (CP Singh) ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की थी।
युवक को बताया जा रहा कांग्रेस का कार्यकर्ता
मामला तूल पकड़ रहा था, इसलिए एक्शन में आकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। आरोपी युवक के विरुद्ध सदर थाना (Sadar Thana) में मामला दर्ज किया गया है। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई की पुष्टि SDPO David A Dodrai ने की है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता है, जो सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा का करीबी माना जाता है।