भुवनेश्वर : Balasore Train Accident के बाद ओडिशा सरकार (Government of Odisha) के सामने विकट संकट पैदा हो गया है।
मुर्दाघरों में ऐसी डेड बॉडी (Dead Body) का अंबार लगा है, जिनकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है या जिन्हें लेने के लिए कोई दावेदार सामने नहीं आए हैं।
ऐसे लावारिस शवों (Unclaimed Dead Bodies) की संख्या इतनी अधिक है कि मुर्दाघरों में जगह कम पड़ गई है।
बड़ी संख्या में ऐसे शवों से निपटने में असमर्थ ओडिशा सरकार ने बालासोर से 187 शवों को भुवनेश्वर (Bhubaneswar) भिजवाया, लेकिन यहां भी जगह की कमी शवगृह प्रशासकों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है।
भुवनेश्वर AIIMS के एक अधिकारी ने कहा
Bhubaneswar AIIMS में 100 शव रखे गए हैं जबकि बाकी शव कैपिटल अस्पताल, अमरी अस्पताल, सम अस्पताल एवं अन्य निजी अस्पतालों में भेजे गये हैं।
भुवनेश्वर AIIMS के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ यहां भी शवों को संभालकर रखना हमारे लिए एक असल चुनौती है क्योंकि हमारे यहां अधिकतम 40 शवों को रखने की सुविधा है।’’
उन्होंने कहा कि शरीर रचना विभाग में अतिरिक्त इंतजाम किये गये हैं।
भुवनेश्वर AIIMS के प्रशासन ने शवों की पहचान होने तक उन्हें संभालकर रखने के लिए बड़ी संख्या में ताबूत, बर्फ और फार्मलिन रसायन (Formalin Chemicals) खरीदा है।
PM Modi ने शवों को भुवनेश्वर AIIMS में रखवाने का इंतजाम…
सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार के अधिकारियों ने शनिवार को दुर्घटनास्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के दौरे के दौरान उनके सामने शवों को संभालकर रखने के सिलसिले में उत्पन्न स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट किया।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनास्थल से ही प्रधानमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात की तथा इन शवों को भुवनेश्वर AIIMS में रखवाने का इंतजाम करवाने को कहा।
मांडविया तत्काल रात में ही भुवनेश्वर आये और उन्होंने यहां कई बैठकें की।
शालिनी पंडित ने PTI-भाषा से कहा
ओडिशा के मुख्य सचिव पी के जेना ने कहा कि शनिवार को 85 Ambulance से शव भुवनेश्वर लाये गये और अन्य 17 शव रविवार को लाये गये।
ओडिशा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव शालिनी पंडित ने PTI-भाषा से कहा, ‘‘ सभी शव ( मुर्दाघरों की कमी के कारण) प्रशीतन भंडारण गृह में रखे गये हैं। ’’
3 वेबसाइटों पर डाल गया इन यात्रियों का ब्योरा
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशासन के लिए इन शवों की शिनाख्त एक बड़ी चुनौती है क्योंकि दुर्घटना में मारे गये लोग विभिन्न राज्यों के हैं।
उन्होंने कहा कि इन यात्रियों का ब्योरा 3 Websites– विशेष राहत आयुक्त, भुवनेश्वर नगर निगम और ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की वेबसाइटों पर डाल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इन मृत यात्रियों की फोटो युक्त सूची भी वेबसाइटों पर अपलोड कर दी गयी है ताकि उनकी पहचान करने में सहूलियत हो।
बालासोर रेल हादसे के मृतकों की तस्वीरें केवल उनकी पहचान के लिए डाली गयी है क्योंकि ये तस्वीरें मन विचलित कर देने वाली हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ किसी को भी विशेष राहत आयुक्त (ओडिशा) की अनुमति के बगैर इन तस्वीरों को किसी भी रूप में प्रकाशित या प्रसारित नहीं करना चाहिए।’’
शव क्षत विक्षत हालत में
एक डाक्टर ने PTI को बताया, ‘‘ शव क्षत विक्षत हालत में हैं । मैंने एक व्यक्ति का केवल सिर देखा, उसके शरीर के बाकी अंगों के नाम पर कुछ नहीं था।’’
इस बीच भुवनेश्वर नगर निगम के कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। लोग इस कार्यालय से संपर्क कर शवों के बारे में सूचनाएं हासिल कर सकते हैं और उनकी शिनाख्त में मदद कर सकते हैं।