देवघर: रविवार को देवघर (Deoghar) के मधुपुर थाना (Madhupur Police Station) क्षेत्र के सलैया गांव में एक ऐसी घटना घटी कि देखकर किसी की रूह कांप जाए।
बताया जाता है कि आज यानी सोमवार को धूमधाम से 26 साल के युवक खेलू दास की शादी होनी।
इसके 1 दिन पहले यानी आज रविवार को उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
कल जिस लड़के की बारात निकलनी थी, उसके 1 दिन पहले उसके घर से उसकी अर्थी निकलना कितना हृदय विदारक है, यह समझ पाना बहुत कठिन है।
ऐसी चर्चा है कि युवक ने पारिवारिक कलह के कारण अपनी जान दी। जिप सदस्य फारुख अंसारी, सुशील सिंह, उमेश सिंह आदि ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया।
बिहार के बांका में जानी थी बारात
मृतक के चचेरे भाई विनोद दास ने बताया कि घर में शादी की लगभग सारी तैयारी हो चुकी थी।
05 तारीख को बारात बिहार के बांका जिला अंतर्गत कटोरिया जाने वाली थी। रविवार की सुबह खेलु के कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया तो नहीं खुला।
लोग खिड़की तोड़कर अंदर गए तो देखा कि वह पंखे के सहारे झूल रहा है।
परिजनों की सूचना पर मधुपुर थाना के ASI सामंत कुमार पहुंचे और प्राथमिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।