रांची: राजधानी रांची (Ranchi) की जगन्नाथपुर थाना (Jagannathpur Police Station) पुलिस ने नाबालिग लड़की से जबरिया शादी कर रेप (Rape) करने के आरोपी बोकारो के निरुपम पाल को दबोच लिया है।
पुलिस लड़की की मौसी संग अन्य आरोपियों को ढूंढ रही है। पुलिस के मुताबिक, लड़की के बयान पर निरुपम समेत अन्य पर जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई है।
खूंटी के स्कूल में पढ़ती थी नाबालिक
आरोप है कि नाबालिग खूंटी के एक स्कूल पढ़ती थी। पिछले साल वह मां के पास रांची आई थी, तभी मौसी-ममेरा भाई उसे बोकारो लेकर चले गए।
वहां उसके मौसेरे भाई से शादी करा दी। आरोपी है कि उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया गया।