रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री (Jharkhand Health Minister) बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) और पूर्वी जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय (Saryu Rai) के बीच सियासी जंग कानूनी जंग के रास्ते पर भी आगे बढ़ रही है।
अब सुनने में आ रहा है कि बन्ना गुप्ता पहले ही सरयू राय के खिलाफ 2-2 मानहानि का मुकदमा कर चुके हैं। अब वह तीसरा मुकदमा करने की तैयारी कर रहे हैं।
इसके पहले 10-10 करोड़ की मानहानि के दो मामले
गौरतलब है कि बन्ना इससे पहले कोविड प्रोत्साहन राशि घोटाला और अश्लील वीडियो प्रकरण सह आर्म्स एक्ट मामले (Arms Act Case) में सरयू राय के खिलाफ पहले ही 10-10 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्ज करा चुके हैं।
अब महिला चिकित्सक की पदस्थापना से जुड़े सरयू राय के आरोपों को लेकर मानहानि केस करने की तैयारी में हैं।
दरअसल, मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को अपने अधिवक्ता के माध्यम से एक कानूनी नोटिस (Legal Notice) भेजकर माफी मांगने को कहा है।
कहा कि यदि माफी नहीं मांगी तो 15 दिन में 10 करोड़ रुपये की मानहानि का एक और केस करेंगे।
हैदराबाद और दुबई जाने का मामला
नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सरयू राय ने कहा कि उन्हें जो भी कहना है, वह अदालत में कहेंगे।
वे धैर्यपूर्वक अदालत की तारीख का इंतजार कर रहे हैं।
सरयू राय ने आगे कहा कि वह मंत्री बन्ना गुप्ता के हैदराबाद (Hyderabad) और दुबई (Dubai) से आने पर सीएम से सवाल पूछेंगे।
आरोपों पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने अधिवक्ता के माध्यम से कहा कि उन्होंने दुबई की यात्रा नहीं की।
केंद्र की अनुमति से ही कोई मंत्री विदेश यात्रा कर सकता है। सरयू राय के आरोपों का आधार क्या है।