रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने सोमवार को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में स्थित EVM वेयर हाउस का मासिक (बाह्य) निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी (Deputy Election Officer) मेरी मड़की एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिये
EVM Warehouse के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि निर्धारित समय पर EVM वेयर हाउस (EVM Warehouse) की स्थिति का निरीक्षण कर रख-रखाव, सुरक्षा एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है।