नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने मुलाकात की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मुलाकात अमित शाह के आवास पर करीब डेढ़ घंटे तक चली।
बताया गया है कि दोनों पक्ष शनिवार रात करीब 11 बजे मिले थे।
Amit Shah ने पहलवानों (Wrestlers) से तब मुलाकात की है जब खाप पंचायतों की तरफ से केंद्र को 9 जून तक का अल्टीमेटम (Ultimatum) दिया गया है।
पहलवानों ने अमित शाह से की बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक, पहलवानों ने अमित शाह से BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी (Arrest) की मांग की है।
इसके बाद गृह मंत्री ने पहलवानों से बिना भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया। सूत्रों के मुताबिक, पहलवानों ने ही अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा था।
अमित शाह ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। पुलिस जांच (Police Check) कर रही है।
उन्होंने पहलवानों से यह भी पूछा कि क्या पुलिस को अपने काम करने का समय नहीं देना चाहिए?
नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का लगाया है आरोप
पहलवानों ने Brij Bhushan Sharan Singh के खिलाफ निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की, जिन पर एक नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया हैं।
अमित शाह ने पहलवानों को भरोसा दिलाया कि कानून सबके लिए समान है, कानून को अपना काम करने दें।
पांच दिन की समय सीमा समाप्त होने के बाद शाह ने की मुलाकात
सूत्रों का कहना है कि कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation) के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की पांच दिन की समय सीमा कल समाप्त होने के बाद प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अमित शाह से मिलने की मांग की थी।
पहलवानों ने नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन मार्च करने का किया था प्रयास
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने नये संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन के दिन 28 मई को संसद की ओर मार्च करने का प्रयास किया था, जिसके बाद उनकी पुलिस से झड़प हुई थी।
पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को हिरासत में ले लिया था और प्रदर्शनस्थल जंतर-मंतर (Jantar Mantar) से उनका सामान हटा दिया था।
बजरंग पूनिया ने मुलाकात के बाद लिया ये फैसला
इसके बाद रविवार को बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) सोनीपत स्थित मुंडलाना पंचायत में पहुंचे और आह्वान किया कि आज कोई फैसला नहीं लिया जाए।
उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी संगठनों को एक मंच पर लाकर बड़ी पंचायत बुलाई जाएगी।
इस बारे में 3-4 दिन में फैसला लिया जाएगा। फिर सभी को पंचायत के स्थान और समय के बारे सूचित कर दिया जाएगा।
इसी पंचायत में अगला फैसला लिया जाएगा।