चक्रधरपुर : प्यार करने के लिए किसी को अपना न नाम बदलने की जरूरत है, न जाति बदलने की और न धर्म।
हां, अगर आप सच्चा प्यार (True Love) करते हैं तो। अगर नीयत गंदी होगी तो आप गंदा काम जरूर करेंगे।
ऐसा ही एक मामला झारखंड के चक्रधरपुर (Chakradharpur) की लोको कॉलोनी से सामने आया है।
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बताया जाता है कि अमित बनकर एक लड़के ने हिंदू लड़की से दोस्ती की। 2 साल बाद उसकी असलियत सामने आई और वह एक रेलवे कर्मचारी अख्तर खान का बेटा अदनान खान निकला।
हिंदू बनकर नाबालिक हिंदू लड़की से यौन शोषण (Sexual Exploitation) के मामले में अदनान को चक्रधरपुर पुलिस (Chakradharpur Police) ने बलात्कार और POCSO एक्ट के तहत 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
चक्रधरपुर थाना (Chakradharpur Police Station) प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि अदनान खान के खिलाफ चक्रधरपुर महिला थाना में बलात्कार और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है।
इसी के तहत उसकी गिरफ्तारी कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। अदनान ई-रिक्शा चलाता है।
इस तरह गर्भवती हो गई नाबालिग
कहा जा रहा है कि दोस्ती जब प्रेम में बदल गई तो प्रेमिका ने प्रेमी से बार-बार उसके धर्म के बारे में पूछा।
लेकिन, युवक ने प्रेमिका को अमित कुमार बताया और खुद को बिहारी कहते रहा। इस बीच दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ते गया और दोनों खुलकर मिलने लगे।
इस कारण नाबालिक गर्भवती हो गई। देवगांव स्थित शिव मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। फिर लड़के ने लड़की को दवा देकर गर्भपात करवा दिया।
लड़के के घर वालों ने बहू बनाने से किया इनकार
कुछ दिन बाद युवक नाबालिक को अपने साथ घर ले गया। घर वालों ने उसे बहू बनाने से इनकार कर दिया।
बाद में लड़का ने एक दिन घर में रखने के बाद पुनः नाबालिक को घर छोड़ दिया। इस दौरान दोनों का मिलना जारी रहा।
इससे वर्तमान में नाबालिग दो माह की गर्भवती है। जब नाबालिग ने पुनः गर्भवती होने की बात युवक को बताई तो उसने गर्भपात कराने के लिए दवा खाने के लिए नाबालिक को दबाव बनाया।
ईसके बाद नाबालिग की मां अपनी बेटी के साथ न्याय मांगने के लिए चक्रधरपुर थाना पहुंची।
युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल जेल भेज दिया।