रांची: झारखंड के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों (Primary & Middle Schools) में 50 हजार सहायक आचार्यों की नियुक्ति का मामला तय हो चुका है।
जून में ही झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) इस संबंध में विज्ञापन जारी कर देगा।
गौरतलब है कि राज्य में बुधवार को कैबिनेट की बैठक में प्रारंभिक स्कूलों के लिए सहायक आचार्य संवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति व सेवा शर्त) (Amendment) नियमवाली 2023 को राज्य मंजूरी दे दी गई।
अब जून से ही प्राथमिक व मिडिल स्कूलों (पहली से 8वीं क्लास के स्कूलों) में 50 हजार सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
पहले चरण में 25,996 सहायक आचार्यों की नियुक्ति होगी, जबकि दूसरे चरण में 24,004 सहायक आचार्य बहाल किये जाएंगे।
कार्मिक को भेजी जाएगी नियुक्ति की अनुशंसा
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग (Department of School Education & Literacy) जून के पहले या दूसरे सप्ताह में कार्मिक विभाग को नियुक्ति की अनुशंसा भेज देगा।
इसमें जिलावार पदों की रोस्टर क्लीयरेंस की रिपोर्ट के साथ-साथ संशोधित नियमावली भेजी जाएगी।
शिक्षा विभाग (Education Department) से अनुशंसा मिलने पर कार्मिक विभाग झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को नियुक्ति की अधियाचना भेजेगा, जिसके बाद JSSC नियुक्ति का विज्ञापन जारी करेगा।
JSSC जुलाई से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर देगा।
पहली बार 2016 वाले टेट पास अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
सहायक आचार्य की नई नियुक्ति में 2016 में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास किये 53 हजार अभ्यर्थियों को पहली बार मौका मिलेगा।
वहीं 2013 टेट के बचे करीब 48 हजार अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
इस नियुक्ति में अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में भी अन्य नियुक्ति से ज्यादा छूट दी जा सकती है।