LIC New Jeevan Anand Policy : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) देश के हर वर्ग के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है।
इन स्कीम्स में निवेश करके आप अपने बच्चों की पढ़ाई, शादी, रिटायरमेंट आदि के खर्च की प्लानिंग कर सकते हैं। आज हम आपको LIC की एक बेहद Popular Scheme के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
इस स्कीम का नाम है LIC न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (New Jeevan Anand Policy)। इस पॉलिसी को LIC लंबे वक्त से चला रही थी और अब इसका कंपनी ने एक नया संस्करण शुरू किया है। आइए हम आपको इस पॉलिसी के डिटेल्स और अन्य चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
100 वर्ष तक पॉलिसी कवर का लाभ
LIC न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (LIC New Jeevan Anand Policy) एक Participating Whole Life Endowment Plan है जिसमें निवेशकों को सेविंग और सुरक्षा दोनों का लाभ मिलता है। ध्यान रखें कि यह LIC जीवन आनंद का ही एक नया रूप है।
इस Policy की खास बात ये है कि इसमें निवेश करके आप लंबे वक्त में एक तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इस पॉलिसी के तहत निवेश करने पर आपको गारंटीड रिटर्न के साथ ही अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा।
रेगुलर प्रीमियम पेमेंट का विकल्प
इस पॉलिसी के तहत आपको रेगुलर प्रीमियम पेमेंट का विकल्प भी मिलता है। पॉलिसीहोल्डर के पॉलिसी पूरा होने तक जीवित रहने पर उसे मैच्योरिटी राशि और मृत्यु (Maturity Amount and Death) हो जाने की स्थिति में नॉमिनी को डेथ बेनिफिट (Death benefit to the nominee) का लाभ भी मिलेगा।
इस पॉलिसी की खास बात ये है कि इसमें आपको 100 वर्ष तक Policy Cover का लाभ मिल सकता है।
टैक्स छूट में भी मिलेगी मदद
न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (New Jeevan Anand Policy) के तहत जीवित रहने पर जहां पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी पर बीमित राशि का लाभ मिलता है, वहीं मृत्यु हो जाने की स्थिति में परिवार को एक निश्चित राशि मिल जाती है।
अगर आप पॉलिसी के मैच्योर होने तक जीवित हैं तो आपको Profit में भी हिस्सेदारी का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही इस Scheme में निवेश करने पर आपको Tax छूट में भी मदद मिलेगी।
महीने के आधार पर 1,358 रुपये का निवेश
LIC की New Anand Policy के तहत निवेशकों को कम से कम 5 लाख रुपये का Some Assured मिलेगा। ऐसे में अगर आप इस सम एश्योर्ड राशि का चुनाव करते हैं तो आपको 35 वर्ष की अवधि में कुल 25 लाख रुपये प्राप्त होंगे।
अगर आप 35 वर्ष की अवधि का चुनाव करते हैं तो इस स्कीम के तहत आपको हर साल 16,300 और महीने के आधार पर 1,358 रुपये का निवेश करना होगा।
वहीं अगर हर दिन के निवेश की बात की जाए तो आपको केवल 45 रुपये का निवेश करना होगा। ऐसे में आपको मैच्योरिटी (Maturity) पर कुल 25 लाख रुपये के मालिक बन जाएंगे।