रांची: राजधानी रांची (Ranchi) में मंगलवार की शाम को बरियातू थाना (Bariatu Police Station) क्षेत्र के एदलहातु में तनवीर आलम उर्फ बिट्टू खान नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बिट्टू खान एदलहातु के टोंटे चौक के पास स्थित सरना स्थल के पास खड़ा था। इसी दौरान बाइक सवार 2 अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग (Firing) कर दी।
बताया जा रहा है कि फायरिंग में बिट्टू खान को 4 से ज्यादा गोलियां लगीं। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गैंगवार को लेकर मर्डर की आशंका
गोलीबारी की घटना की जानकारी पाकर बरियातू पुलिस (Bariatu Police) मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
शहर से बाहर जाने वाले रास्तों को सील कर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बिट्टू खान हाल में ही जेल से बाहर आया था। आशंका है कि गैंगवार को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
कालू लामा हत्याकांड में शामिल था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक कालू लामा हत्याकांड में शामिल था। कालू लामा की हत्या शिबू सोरेन आवास (Shibu Soren Awas) के नजदीक 27 जनवरी 2022 को की गई थी।
उस दौरान बिट्टू खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। छह महीना पहले ही वह जेल से बाहर आया था।
बिट्टू खान कालू लामा गिरोह के निशाने पर था। मंगलवार को जैसे ही कालू लामा गिरोह के गुर्गों को मौका मिला उन्होंने बिट्टू खान के घर से कुछ ही दूरी पर उसे गोलियो से भून डाला।