पलामू में ट्रेन से कटकर किशोरी की मौत

पूनम घरों में झाड़ू पोछा करके अपना भरण पोषण करती है, पिछले तीन वर्ष से महिला अपने पति विजय पासवान से अलग रह रही थी

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनग: डालटनगंज रेलवे स्टेशन से सटे सूदना रेलवे क्रॉसिंग के पास किराना का सामान लेने जाने के क्रम में रेलवे लाइन (Railway Line) पार करने के दौरान ट्रेन से कटकर चंचला कुमारी ( 12) की मौत (Death of Chanchala Kumari Death) हो गई। चंचला और उसकी मां पूनम देवी सुदना इलाके में किराए के मकान पर रहे थे

पूनम घरों में झाड़ू पोछा करके अपना भरण पोषण करती है। पिछले तीन वर्ष से महिला अपने पति विजय पासवान से अलग रह रही थी।

अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई

बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह में पूनम देवी झाड़ू पोछा करने के लिए घर से निकली थी। चंचला पास की किराने की दुकान पर सामान लेने जा रही थी।

इसी दौरान अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन (Ajmer-Santragachi Express Train) की चपेट में आ गई। घटना के बाद से बच्ची की मां का रो रो कर बुरा हाल है।

Share This Article