ढाका: भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Manoj Pandey) ने मंगलवार को चट्टोग्राम में बांग्लादेश सैन्य अकादमी का दौरा किया, जहां उन्होंने 84वें ‘लॉन्ग कोर्स’ (84th ‘Long Course’) के अधिकारी कैडेट की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण (Inspection of Passing Out Parade) किया और उनके साथ बातचीत की।
‘बांग्लादेश भारत मैत्री ट्रॉफी’ की प्रदान
दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचे जनरल पांडे ने पासिंग आउट कोर्स (Passing out Course) के पुरस्कार विजेताओं को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया।
यह सेना प्रमुख के तौर पर बांग्लादेश का उनका दूसरा दौरा है। अतिरिक्त महानिदेशालय, जन सूचना ने एक ट्वीट में कहा, “सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बांग्लादेश सैन्य अकादमी में बतौर मुख्य अतिथि पासिंग आउट परेड (Passing out Parade) का निरीक्षण किया।
त्रुटिहीन परेड प्रदर्शन (Flawless Parade Performance) के लिये उन्होंने इसमें शामिल कैडेट की सराहना की।” भारतीय सेना प्रमुख ने कैडेट से बातचीत की और परेड के दौरान BMA से पासिंग आउट कोर्स के मित्र देशों के सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट के लिए स्थापित ‘बांग्लादेश भारत मैत्री ट्रॉफी’ प्रदान की।
जनरल एस. एम. शफीउद्दीन अहमद से की मुलाकात
पहली Trophy इस वर्ष तंजानिया के अधिकारी कैडेट एवर्टन (Cadet Everton) को प्रदान की गई। जनरल पांडे ने सोमवार को यहां अपने बांग्लादेशी समकक्ष जनरल एस. एम. शफीउद्दीन अहमद (S. M. Shafiuddin Ahmed) से मुलाकात की तथा पारस्परिक हित के विभिन्न पहलुओं के साथ ही द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों को और विस्तार देने के तरीकों पर चर्चा की।
बांग्लादेश के सशस्त्र बलों की मीडिया इकाई ‘द इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स डायरेक्टरेट’ (ISPR) ने एक बयान में कहा कि दोनों सेना प्रमुखों ने दोनों देशों की प्रगति के लिए मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों और भविष्य के सहयोग पर चर्चा की।
इसमें कहा गया, “भारतीय सेना प्रमुख की यात्रा (Visit of Indian Army Chief) से बांग्लादेश और भारत के बीच संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण मदद मिलने की उम्मीद है।”