रांची/कोलकाता: दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (Delhi-Bhubaneswar Rajdhani Express) पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पुरुलिया (Purulia) जिले में संतालडीह स्टेशन के पास हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई।
झारखंड में भोजूडीह रेलवे स्टेशन के संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग (Santhaldih Railway Crossing) पर ट्रेन एक मानव-रेलवे क्रॉसिंग पर पटरियों पर फंसे डीजल से लदे एक ट्रैक्टर को छूती हुई निकल गई।
घटना मंगलवार शाम की है। राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) के ड्राइवर ने ट्रैक्टर को दूर से देखा और उसने तुरंत ट्रेन की स्पीड कम कर दी। हालांकि, इंजन के पीछे दो डिब्बे ट्रैक्टर को छूते हुए निकल गए। ट्रेन बाल बाल बच गई।
मामले की विभागीय जांच शुरू
इसके बाद ट्रेन करीब 45 मिनट लेट हो गई। मंडल रेल प्रबंधक (आद्रा मंडल) मनीष कुमार ने मीडियाकर्मियों (Media Persons) को बताया कि नुकसान की कोई खबर नहीं है।
हालांकि, रेलवे सूत्रों ने कहा कि फाटक के चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है और मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
बड़ा हादसा हो सकता..
ट्रेन नई दिल्ली से भुवनेश्वर (New Delhi to Bhubaneshwar) जा रही थी। चूंकि संतालडीह स्टेशन निर्धारित स्टॉप नहीं था, इसलिए ट्रेन तेज गति में थी। लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
अगर उसने ट्रैक्टर नहीं देखा होता और स्पीड कम नहीं की होती, तो ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन त्रासदी के ठीक 4 दिन बाद एक और बड़ा हादसा हो सकता था।