रांची: ईटकी थाना (Itki Police Station) पुलिस ने डायन बिसाही के आरोप में एक हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
पुलिस (Police) ने इनके पास से शव छुपाने में प्रयुक्त बोरा बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेस में बताया कि 5 जून को ईटकी निवासी पुष्पा उरांव ने थाने में शिकायत दी थी कि उसकी मां बासो उराईन दो दिन से लापता हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बेड़ो DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई कर स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला की खोजबीन शुरू की।
शक था कि भाई की मौत बासो उराईन के डाईन बिसाही से हुई
इसी क्रम में मल्टी गांव (दुधी दाढी) के पास एक सूखे कुएं में बोरे में बंद एक शव मिला, जिसकी पहचान बासो उराईन के रूप में की गयी।
अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतका की हत्या डायन बिसाही के आरोप में लाठी-डंडाें से पीट-पीट कर किया गया।
पुलिस ने इस मामले में बिरसा उरांव, दिनेश उरांव और मनीष लकड़ा काे गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार तीनों गिरफ्तार आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
आरोपित बिरसा के अनुसार 1 जून को छोटे भाई की बीमारी के कारण मौत हो गई।
शक था कि भाई की मौत बासो उराईन के डाईन बिसाही से हुई है।