रांची: लव जिहाद (Love Jihad) मामले में पीड़ित बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) की मॉडल बुधवार को रांची पहुंची।
इसके बाद वह गोंदा थाने में पहुंचकर पुलिस को आरोपित यश मॉडलिंग एजेंसी (Yash Modeling Agency) के संचालक तनवीर अख्तर के खिलाफ कई जानकारियां दी।
इसके बाद पुलिस मॉडल को लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां उसका मेडिकल टेस्ट (Medical Test) कराया गया।
गुरुवार को दर्ज कराया जायेगा बयान
थाना प्रभारी ने बताया कि युवती का मेडिकल कराया गया है। गुरुवार को उसका 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज कराया जायेगा।
उन्होंने आरोपित तनवीर अख्तर के बाबत पूछने पर बताया कि उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की जा रही है लेकिन उसका पता नहीं चल रहा है।
उसका मोबाइल भी बंद है। पुलिस उसके पैतृक आवास बिहार के शेरघाटी भी गयी थी लेकिन वहां भी वह नहीं मिला।
उल्लेखनीय है कि मॉडल ने रांची के तनवीर अख्तर पर रेप करने और जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
आरोपित तनवीर अख्तर रांची में यश मॉडलिंग एजेंसी चलाता है।