गिरिडीह: डुमरी थाना (Dumri Police Station) पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर सहित एक बाइक को जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आरोपित का नाम करम यादव है। डुमरी पुलिस (Dumri Police) ने आज बताया कि आरोपित पीरटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरियाखलार का रहने वाला है।