हजारीबाग: लॉज में हथियार के साथ रह रहे युवक को कोर्रा पुलिस (Korrah Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
कोर्रा थाना (Korrah Thana) प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर जबरा स्थित एक लॉज में एक व्यक्ति को देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित सुजीत कुमार कोरियाडीह, करियातपुर थाना बरही का रहने वाला है।