मुंबई: हमारे भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के एक और खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध गए हैं।
दरअसल टीम के तेज गेंदबाज (Fast Bowler) प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने अपनी Girlfriend रचना कृष्णा (Rachana Krishna) से शादी कर ली है।
शादी के बाद उनकी शादी, हल्दी एवं अन्य सभी रस्मों की तस्वीरें सामने आ चुकी है। तो आइए बिना किसी देर के आपको शादी की खूबसूरत तस्वीरें दिखाते हैं।
अंदाज में नजर आएं दूल्हा-दुल्हन
कृष्णा की शादी की जो पहली तस्वीर सामने आई है, उसमें वह पत्नी को मंगलसूत्र डालते नजर आ रहे हैं।
कृष्णा ट्रेडिशनल अंदाज़ (Traditional Style) में दिखाई दिए तो वहीं कृष्णा के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है।
इसके अलावा जो 2 तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें एक में वो अपनी मंगेतर (Fiance) के गले में हाथ डालकर बैठे हुए हैं तो दूसरी तस्वीर में वो अपनी मंगेतर के साथ विपरीत दिशा में बैठे हैं और दोनों ही हल्दी से रंगे हुए हैं।
IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा IPL में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलते हैं, लेकिन इस सीजन वह स्ट्रेस फैक्टर के कारण नहीं खेल पाए थे।
अपनी चोट के चलते वो टूर्नामेंट (Tournament) से दूर रहे थे। वहीं पिछले सीजन उन्होंने राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।
उन्होंने राजस्थान के लिए 17 मैच खेले, जिसमें 19 विकेट चटाकए थे।
ओवरऑल IPL करियर (Overall IPL Career) की बात करें तो उन्होंने कुल 51 मैच खेले हैं, जिसमें 34.76 की औसत से 49 विकेट लिए हैं।
2021 में किया था अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू
प्रसिद्ध कृष्णा ने 2021 में इंग्लैंड (England) के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (International Debut) किया था।
वह अभी तक भारत के लिए अब तक 14 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमे 23.92 की औसत से 25 विकेट हासिल कर चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 5.32 की इकॉनोमी से रन लुटाए। इसके अलावा उन्होंने 2 बार एक पारियों में 4-4 विकेट लिए हैं।
उनके इंटरनेशनल करियर (International Career) का बेस्ट 4/12 का रहा।