पटना : चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने शुक्रवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने जीवन में न कुछ पढ़ा, न समझा, सिर्फ बकवास करते है।
किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव को किसी विषय का ज्ञान नहीं है।
तेजस्वी का काम सिर्फ दूसरी पार्टियों पर आरोप-प्रत्यारोप करना
उन्हें कभी जाति पर बोलना है तो कभी धर्म के नाम पर बोलना है।
जनसुराज के संस्थापक किशोर ने सवाल पूछा कि देश में RJD से ज्यादा क्रिमिनल लोग (Criminal People) किस पार्टी में हैं।
किशोर ने एक बयान जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव का काम सिर्फ दूसरी पार्टियों पर आरोप-प्रत्यारोप करना है।
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर राज्य की जनता के मुद्दों की अनदेखी करने की बात कहते हुए कहा कि बिहार (Bihar) की जनता पूछ रही है रोजगार नहीं है, तो तेजस्वी यादव बोलते हैं कि BJP को रोको।
पूरे राज्य को बना दिया है बालू खनन का केंद्र
बिहार की जनता पूछती है कि बालू और शराब माफिया (Sand & Liquor Mafia) क्यों हैं तो वो जातीय जनगणना की बात करके बिहार के लोगों को बेवकूफ बनाते हैं।
बिहार में अवैध बालू खनन की पोल खोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज सभी लोग जानते हैं कि राज्य स्तर पर बालू माफिया कौन है।
आज बिहार में एक दल के लोग हैं जो बालू माफिया का काम कर रहे हैं। पूरे राज्य को इन्होंने बालू के खनन का केंद्र बना दिया है।