एक तरफ भीषण गर्मी, दूसरी ओर बिजली का हाल बेहाल होने से परेशानी दूनी

इस दौरान बिजली बाधित रही। काफी देर बिजली बाधित रही। बताया जाता है कि इससे लगभग एक लाख की आबादी प्रभावित हुई

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: एक तरफ भीषण गर्मी (Scorching Heat) की परेशानी तो दूसरी ओर बिजली (Electricity) इस परेशानी को और बढ़ा दे रही है।

शुक्रवार की शाम को रांची-नामकुम (Ranchi-Namkum) से कोकर अर्बन सब स्टेशन आने वाली 33 केवी लाइन का तार अचानक टूटकर गिर गया।

इससे अचानक बिजली चली गई। इस वजह से कोकर सब स्टेशन के कई इलाके घंटों अंधेरे में रहे। देर तक मरम्मत और ट्रायल चलता रहा।

इस दौरान बिजली बाधित रही। काफी देर बिजली बाधित रही। बताया जाता है कि इससे लगभग एक लाख की आबादी प्रभावित हुई।

दूसरी ओर रांची सेंट्रल डिविजन (Ranchi Central Division)अंतर्गत अंडरग्राउंड केबल को JCB ने खोदाई के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक तरफ भीषण गर्मी, दूसरी ओर बिजली का हाल बेहाल होने से परेशानी दूनी On the one hand the scorching heat, on the other hand due to poor condition of electricity

पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति बदतर

इस कारण अशोक नगर, कडरू, पुल टोली सहित अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।

इस भीषण गर्मी की हालत में राजधानी रांची की बात कौन कहे, पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति बदतर है।

रांची के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां में बिजली की उपलब्धता के बावजूद लगातार बिजली कटने से लोग परेशान हैं।

TAGGED:
Share This Article