दुमका : झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन (JSSU) के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 जून को विद्यार्थियों का झारखंड बंद (Jharkhand Bandh) दुमका (Dumka) में व्यापक रूप से सफल दिख रहा है।
यह बंद कल भी जारी रहेगा। विद्यार्थी हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) की 60-40 की नियोजन नीति (Employment Policy) का विरोध कर रहे हैं।
बताया जाता है कि दुमका में वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप है। दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रखे गए हैं।
दुमका के फूलों झानो चोक सहित दुधानी चौक, अंबेडकर चौक को पूरी तरह छात्रों ने बंद कर दिया है।
गह-जगह बड़े वाहनों की कतार लग गई है।
अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी, विपक्ष पर भी लगाया आरोप
हर जगह छात्रों ने झारखंड बंद का समर्थन करते हुए सड़क पर वाहनों की आवजाही को रोक दी है।
छात्र समन्वय समिति का कहना है कि इतने चरणबद्ध आंदोलन के बाद भी सरकार अब तक कोई पहल नियोजन नीति को लेकर नहीं कर रही है।
आने वाले समय में आर्थिक नाकेबंदी अनिश्चितकालीन होगी। इस विषय पर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक चुप है।