11 जून को नहीं होगा रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन, अब अगले दिन…

उल्लेखनीय है कि JSSU ने राज्य सरकार की 60-40 नियोजन नीति (Employment Policy) के खिलाफ 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान किया है

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

रांची: झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन (JSSU) के झारखंड बंद (Jharkhand Bandh) के मद्देनजर रेलवे ने पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन (Patna-Ranchi Vande Bharat Train) के ट्रायल रन (Trial Run) को रिशेड्यूल (Reschedule) किया है।

पटना से रांची तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन 11 जून को होना था लेकिन तारीख को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है।

अब 12 जून को पटना से रांची और रांची से पटना के लिए ट्रेन का ट्रायल रन होगा।

उल्लेखनीय है कि JSSU ने राज्य सरकार की 60-40 नियोजन नीति (Employment Policy) के खिलाफ 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान किया है।

11 जून को नहीं होगा रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन, अब अगले दिन… There will be no trial run of Ranchi-Patna Vande Bharat train on June 11, now the next day…

- Advertisement -
sikkim-ad

12 जून को पटना से ट्रायल रन होगा शुरू

पटना से 12 जून को सुबह 6.55 बजे ट्रायल रन शुरू होगा। यह ट्रेन सुबह 8.20 बजे गया पहुंचेगी।

बरकाकाना पहुंचने का टाइम 11.30 रहेगा। दोपहर एक बजे यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) पहुंचेगी।

इस दौरान जहानाबाद स्टेशन (Jehanabad Station), कोडरमा, हजारीबाग और मेसरा में भी ट्रेन रुकेगी।

अभी तक की प्लानिंग (Planning) के मुताबिक गया में 10 मिनट और बरकाकाना में पांच मिनट ट्रेन रुकेगी।11 जून को नहीं होगा रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन, अब अगले दिन… There will be no trial run of Ranchi-Patna Vande Bharat train on June 11, now the next day…

3.30 बजे पहुंचेगी बरकाकाना

12 जून को ही रांची रेलवे स्टेशन से 14.20 बजे ( 2 बजकर 20 मिनट) वंदे भारत ट्रेन पटना के लिए रवाना होगी।

टाटीसिल्वे (Tatisilve) में बिना रुके 3.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी।

इसके बाद शाम सात बजे गया और फिर 20.25 बजे (शाम 8 बजकर 25 मिनट) पटना पहुंचेगी।

इस दौरान ट्रेन को मेसरा, हजारीबाग, कोडरमा और जहानाबाद में प्रस्तावित स्टॉपेज पर रोका जाएगा।11 जून को नहीं होगा रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन, अब अगले दिन… There will be no trial run of Ranchi-Patna Vande Bharat train on June 11, now the next day…

ट्रायल रन के दौरान लगाई जाएंगी 8 बोगियां

इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे के CPTM ने दानापुर, मुगलसराय और धनबाद डिवीजन के सीनियर डिविजनल ऑपरेशंस मैनेजर (Senior Divisional Operations Manager) को रिवाइज्ड लेटर जारी कर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

पत्र के मुताबिक दानापुर के एक ट्रैफिक इंसपेक्टर को पटना से गया तक फुट प्लेटिंग (Foot Plating) और मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करने को कहा गया है जबकि धनबाद डिवीजन को गया से रांची जाने और लौटने के दौरान फुट प्लेटिंग और मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करना है।

ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत की 8 बोगियां लगाई जाएंगी। हालांकि, अभी तक इसके किराये का खुलासा नहीं किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पटना और रांची के बीच शुरू होने जा रही वंदे भारत ट्रेन को लेकर दोनों राज्यों के लोग बेहद उत्साहित हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि, यह ट्रेन ना सिर्फ आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, बल्कि यह महज 6 घंटे में पटना और रांची के बीच की दूरी तय कर लेगी।

Share This Article