मुंबई : एक्ट्रेस जेसिका अल्बा (Jessica Alba) ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) की तस्वीरों पर रिएक्शन दिया।
दरअसल, प्रियंका रोम में बुलगारी होटल (Bulgari Hotel) के उद्घाटन में शामिल हुई थीं। इसकी तस्वीर उन्होंने Instagram पर शेयर कीं।
अपने बालों को 2 पिगटेल्स में बांधा
इन फोटोज में एक्ट्रेस को ऑल-व्हाइट थाई-हाई स्लिट गाउन (All-White Thigh-High Slit Gown) पहने देखा जा सकता है, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन (Plunging Neckline) और व्हाइट हील्स (White Heels) हैं।
उन्होंने अपने बालों को 2 पिगटेल्स (Pigtails) में बांधा और एक नेकलेस के साथ अपने लुक को पूरा किया।
फिल्म जी ले जरा में दिखाई देंगी
तस्वीरों के साथ प्रियंका ने लिखा, रोम में बुलगारी होटलों के उद्घाटन पर मेरे बुलगारी परिवार को बधाई।
कमेंट सेक्शन में जेसिका अल्बा ने लिखा, स्टनिंग वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका लव अगेन और स्पाई सीरीज सिटाडेल में नजर आई थीं।
एक्ट्रेस अगली बार फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में दिखाई देंगी।