पंजाब: Punjab की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने आम लोगों को झटका देते हुए एक बार फिर पेट्रोल और डीजल (Petrol & Diesel) के दामों पर वैट बढ़ा दिया है।
जिसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो गया है। प्रदेश में अब पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम बढ़कर 88.95 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
पेट्रोल-डीजल पर एक रुपये बढ़ाया वैट
पंजाब सरकार (Government of Punjab) ने पेट्रोल-डीजल पर एक रुपये वैट बढ़ाया है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पंजाब कैबिनेट (Punjab Cabinet) की बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट (VAT) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई।
वहीं, शनिवार देर रात इसका नोटििफकेशन (notification) जारी करने के बाद रात 12 बजे से ही नई कीमतें लागू हो गई हैं।
इससे पहले इसी साल फरवरी में भी पंजाब सरकार ने वैट में इजाफा किया था।
इसी साल फरवरी में हुआ था महंगा
पंजाब में इसी साल फरवरी के महीने में भी पेट्रोल और डीजल 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।
तब पंजाब के आवास और शहरी विकास मंत्री (Housing and Urban Development Minister) अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने कहा था कि इस बढ़ोतरी की जरूरत कुछ समय से महसूस की जा रही थी।
पंजाब को राजस्व की जरूरत है, यह उसी दिशा में एक कदम है।
कांग्रेस ने आप सरकार पर साधा निशाना
पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस (Congress) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है।
अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की विफलता को उजागर किया है।
इससे लाखों पंजाबियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।