जमशेदपुर: राज्य के पारा शिक्षक वादा निभाओ सरकार कार्यक्रम के दूसरे चरण में चाकुलिया पारा शिक्षक संघर्ष माेर्चा झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के जमशेदपुर स्थित कदमा आवास का 24 जनवरी को घेराव करेंगे।
इसकी जानकारी संघ के जिला सचिव गोविंद गोप ने दी है।
उन्होंने बताया कि वादा पूरा करो कार्यक्रम के तहत उनके आवास पर धरना पर बैठेंगे।
साथ ही मांग पत्र भी सौंपा जाएगा।
हेमंत सोरेन द्वारा चुनाव पूर्व पारा शिक्षकों को स्थाई वेतनमान देने का वादा किया गया था, उसे जल्द पूरा करे।
उन्होंने कहा कि सरकार बनने के झारखंड मुक्ति मोर्चा को भाजपा के समान ही अपना वादा याद नहीं आ रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में चाकुलिया, बहरागोड़ा, धालभूगढ़, घाटशिला, मुसाबनी, गुडाबांदा, डुमरिया, पोटका, पटमदा सहित पूर्वी सिंहभूम के सैकड़ाें पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल होंगी।