बोकारो: झारखंड में 60-40 नियोजन नीति (Employment Policy) रद्द करने और खतियान आधारित स्थानीयता नीति लागू करने के मांग को लेकर झारखंड राज्य छात्र संगठन के झारखंड बन्द (Jharkhand Bandh) के समर्थन में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (Jharkhandi Bhasha Khatian Sangharsh Samiti) ने जिले के कई इलाकों में सड़क पर जाम (Road Jam) लगाया।
ग्रामीण इलाकों में इसका असर देखने को मिला।
पेटरवार में दुकान भी बंद रखी गई एवं बोकारो रांची मुख्य मार्ग (Bokaro Ranchi Main Road) पर कई घंटे तक जाम लगा दिया गया था।
पेटरवार में बंद रखी गई दुकान
चंदनकियारी के बाईपास रोड हरदयाल शर्मा चौक और सुभाष चौक पर बंद समर्थकों ने जाम लगाया।
इस दौरान वाहनों की लम्बी कतार लग गई। केवल मरीजों व इमरजेंसी (Emergency) लोगों के वाहन को जाने दिया गया। बंगाल से आ रही कई गाड़ियां जाम में फंस गईं।
CO रामा रविदास और चंदनकियारी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने समझा-बुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने जाम हटाने से इंकार कर दिया।
कहा शाम पांच बजे जाम का हटा दिया जाऐगा।
इस मौके पर इकाई के संयोजक जगन्नाथ रजवार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।