सरायकेला: सरायकेला-खरसावां (Seraikela-Kharsawan) जिला के चांडिल अनुमंडल (Chandil Subdivision) अंतर्गत नीमडीह थाना (Neemdih Police Station) क्षेत्र के गुंडा विहार रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर की दूरी पर शनिवार रात करीब 3 बजे मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी बच्चे की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने मृत हाथी की पूजा अर्चना की
जानकारी के अनुसार करीब 17 जंगली हाथियों का झुंड गुंडा गांव के जंगल में डेरा डाले हुए हैं।
रात को जंगली हाथियों का झुंड गुंडा गांव के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था।
उसी दौरान एक नवजात हाथी बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही हाथी बच्चे की मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही रविवार को वन कर्मी स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं ग्रामीणों ने मृत हाथी की पूजा अर्चना की।