रांची: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) के आकस्मिक निधन के बाद झारखंड की खाली डुमरी विधानसभा सीट (Dumri Assembly Seat) पर उपचुनाव का समय नजदीक आ गया है।
ऐसा समझा जा रहा है कि चुनाव आयोग की ओर से इसके लिए तैयारी पूरी की जा चुकी है।
बता दें कि 6 अक्टूबर के पहले यहां उपचुनाव (By-Election) होने की बात है, क्योंकि संवैधानिक नियमों (Constitutional Rules) के अनुसार खाली सीट पर चुनाव आयोग को 6 महीने के भीतर चुनाव कराना जरूरी है।
चुनाव पदाधिकारी ने निर्वाचन पदाधिकारी के साथ की है मीटिंग
बताया जा रहा है कि झारखंड के चुनाव पदाधिकारी गिरिडीह और बोकारो के DC सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) कर तैयारियों की समीक्षा भी कर चुके हैं।
उन्होंने अपनी रिपोर्ट भारत के चुनाव आयोग को भेज दी है। जुलाई महीने में डुमरी उपचुनाव की घोषणा होने की संभावना है। अगस्त में चुनाव हो सकता है।
6 अप्रैल से खाली है यह सीट
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद 6 अप्रैल से डुमरी विधानसभा सीट खाली है।
आम तौर पर चुनाव की घोषणा कम से कम मतदान के 45 दिन पहले की जाती है।
उधर, आयोग द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में एक साथ उपचुनाव का कार्यक्रम तय किया जाता है।
अन्य राज्यों की रिक्त सीटों के मुताबिक भी डुमरी उपचुनाव की जा सकती है।