रांची: चान्हो थाना (Chanho Police Station) पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के एरिया कमांडर आलोक यादव उर्फ चंद्रशेखर यादव को गिरफ्तार किया है।
इसके पास से छह पीस PLFI का पर्चा , दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है।
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बताया कि गत 14 अप्रैल को संजय कुमार गुप्ता ने थाने में शिकायत की थी कि PLFI के एरिया कमांडर के नाम पर फोन कर पचास हजार की रंगदारी मांगी जा रही है।
जान से मारने और ईट भट्ठा को उड़ाने की धमकी
पैसे नहीं देने पर जान से मारने और ईट भट्ठा को उड़ाने की धमकी दी गई है।
SP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चान्हो थाना प्रभारी रंजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
SP ने बताया कि टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी शाखा के सहयोग से रातू थाना क्षेत्र के मुरगु से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए उग्रवादी पर 21 मामले पूर्व से दर्ज है।