साहिबगंज : जिले के कोटालपोखर थाना (Kotalpokhar Police Station) क्षेत्र के श्रीकुण्ड निवासी अफजल हुसैन के अपहरण (Kidnap) का मामला सामने आया है।
अफजल के छोटे भाई अनवर आलम ने शनिवार की रात को कोटालपोखर थाना में अपने बड़े भाई को अगवा कर लेने एवं छोड़नेे के एवज में पहले 40 लाख व बाद में कॉल कर 15 लाख फिरौती मांगने के मामले में केस दर्ज कराया था।
इस प्रकार हुआ अपहरण
पुलिस सूत्रों बताते हैं कि अनवर आलम के मुताबिक बीते 9 जून की सुबह उसका भाई कोलकाता (Kolkata) जाने की बात कहकर घर से निकला था।
उसी दिन रात को करीब 11 बजे उसके दूसरे भाई जौहर आलम के मोबाइल पर कॉल (Call) कर अपराधियों ने बोला कि तुम्हारा भाई अफजल को बंधक बना लिया गया है।
यदि जिंदा वापस चाहते हो तो 40 लाख रुपए नकद हावड़ा पहुंचा दो। बाद में अफजल के उसी मोबाइल नम्बर से कॉल कर बार-बार फिरौती की रकम के लिए दबाव बनाता रहा।
दूसरे दिन यानी शनिवार की शाम 6.15 बजे उसके मोबाइल पर कॉल कर अराधियों ने अफजल को छोड़ने के एवज में 40 लाख से घटाकर 15 लाख की डिमांड की।
शनिवार की रात को अफजल के छोटे भाई अनवर हुसैन ने कोटालपोखर थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया।
SDPO ने परिजनों से ली जानकारी
घटना की सूचना पाकर बरहड़वा SDPO प्रदीप कुमार उरांव ने कोटालपोखर थाना पहुंच अपहृत अफजल हुसैन के परिजनों से घटना की जानकारी ली।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान अपहरणकर्ता के दबाव में अफजल ने अपनी रिहाई के लिए कोटालपोखर स्थित घर से 2.90 लाख रुपए नेट बैंकिंग के माध्यम से मंगवाकर अपहरणकर्ताओं को दिया।
इस बीच बीती रात करीब दो बजे अपहरणकर्ताओं ने उसे हावड़ा के गोलाबाड़ी थाना क्षेत्र में मुक्त कर दिया।
कोटालपोखर थाना प्रभारी सतीश तिर्की ने बताया कि अपहरण मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
अभी अपहृत के छूटने की पुष्टि नहीं हुई है। इस मामले में पुलिस टीम जांच के लिए हावड़ा जाएगी।