रांची: झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय के नाम कांके के चामा मौजा की करीब 50 डिसमिल गैर मजरुआ जमीन म्यूटेशन मामले में कार्रवाई फिर से तेज हो गई है।
रांची के अपर समाहर्ता राजेश कुमार बरवार की कोर्ट ने पूनम पांडेय सहित 24 लोगों को नोटिस जारी कर जमीन पर अपना दावा पेश करने कहा है।
सभी से कहा गया है कि चार फरवरी को सुबह 11.30 बजे अपर समाहर्ता कोर्ट में खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रखें।
चार फरवरी को पक्ष रखने के लिए हाजिर नहीं हुए तो ये समझा जाएगा कि इस संबंध में किसी को कुछ नहीं कहना है।
इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पिछली डेट में हाजिर हुए थे मात्र 6 लोग
कांके के चामा मौजा में गैर-मजरुआ जमीन का हस्तांतरण करने का आरोप 28 लोगों पर हैं।
19 जनवरी को संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर पक्ष रखने कहा गया था।
लेकिन, 6 लोग ही उपस्थित होकर अपना पक्ष रखे।
अपर समाहर्ता राजेश बरवार ने कहा कि इसके बाद आखिरी बार नोटिस कर पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।
इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट डीसी के माध्यम से आयुक्त को भेज दी जाएगी।