AI PM Modi : इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की हर जगह चर्चा हो रही है।
Artifical Intelligence की क्रिएटिविटी (Creativity) देखकर हर कोई हैरान है।
कुछ दिन पहले ही AI की मदद से पोप की तस्वीरें बनाई गई थीं जो खूब Viral हुई थीं।
तब उन्हें स्मार्ट ड्रेस (Smart Dress) में दिखाया गया था। उससे पहले दुनिया के सबसे अमीर लोगों की भी AI इमेज (AI Image) सामने आई थीं, जिन्हें खूब पसंद किया गया।
और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden), उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) की AI Image Instagram पर शेयर की गई हैं जो खूब वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में दिखाया गया कि अगर दुनिया के ये बड़े नेता रॉकस्टार (Leader Rockstar) होते तो कैसे दिखते?
इन तस्वीरों को देखकर हर कोई AI की Creativity से तारीफ कर रहा है।
जॉन मुल्लूर नाम के कलाकार ने बनाई तस्वीरें
मिडजर्नी AI का उपयोग करते हुए ज्यो जॉन मुल्लूर (Geo John Mullur) नाम के एक कलाकार ने यह तस्वीरें बनाई हैं और Instagram पर शेयर किया है।
इनमें मोदी, बाइडन के अलावा पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama), उत्तर कोरिया (North Korea) के किम जोंग उन और कई अन्य नेताओं को Rock Star के रूप में दिखाया गया है।
प्रधानमंत्री का रॉकस्टार वाला लुक लोगों को आ रहा बेहद पसंद
इमेज शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, एक समानांतर दुनिया में आपका स्वागत है जहां हमारे Legends Rockstar की भूमिका में नजर आएंगे।
यह वर्ल्ड लीडरशिप म्यूजिक कॉन्सर्ट (World Leadership Music Concert) है।
जहां राजनीति जगत के दिग्गज Music Concert में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते दिखेंगे।
तस्वीरों में PM Modi रंगीन कपड़ों में प्रस्तुति देने नजर आते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को उनका लुक बेहद शानदार लग रहा है।
अब तक 30 हजार से अधिक लाइक्स और हजारों कमेंट्स
Instagram पर इसे 2 दिन पहले शेयर किया गया था। अब तक 30 हजार से अधिक लाइक्स और हजारों Comments मिले हैं।
नेताओं को इस अवतार को देखकर लोग हैरान हैं। यहां तक कह रहे कि यह तस्वीरें कितनी वास्तविक लग रही हैं।
हर कोई इन तस्वीरों की खूब तारीफ कर रहा है।