रांची लालपुर और चुटिया इलाके से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

वहीं दूसरी ओर लालपुर थाना (Lalpur Police Station) क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान स्थित म्यूजियम (Museum) के समीप से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची (Ranchi) के अलग -अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को दो शव बरामद किए हैं। पहला मामला चुटिया थाना (Chutiya Thana) क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बस डिपो के समीप की है।

वहां अहले सुबह ऑटो चालक रोहित की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी।

चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि खाने-पीने के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद में रोहित की चाकू मारकर हत्या की गई है पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेजा

वहीं दूसरी ओर लालपुर थाना (Lalpur Police Station) क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान स्थित म्यूजियम (Museum) के समीप से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। शव देखने पर प्रथम दृष्टया गमछे से गला दबाकर हत्या का प्रतीत होता है।

मोरहाबादी मैदान के दुकानदारों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान करवाने की कोशिश की। लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं पायी है।

लालपुर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया गया है।

TAGGED:
Share This Article