रांची: सोमवार को राजधानी रांची (Ranchi) के हिंदपीढ़ी थाना (Hindpiri Police Station) क्षेत्र के छोटा तालाब के पास एक दोस्त ने ही अपने दोस्त को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
बताया जाता है कि मोहम्मद इमरान नाम के युवक को उसके दोस्त ने गोली मार दी।
आरोपी अरेस्ट, पुलिस कर रही पूछता
स्थानीय लोगों ने गोली लगने की घटना के बाद तुरंत इमरान को RIMS पहुंचाया। उसका इलाज चल रहा है और स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घायल युवक के पिता का नाम मोहम्मद कल्लू है। घटना की सूचना मिलने के बाद DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस टीम ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।