रांची: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) राज्य में 64 CDPO की बहाली कर रहा है।
आयोग के विज्ञापन में SC कोटे (SC Quota) को घटा दिया गया है। नियमानुसार 6 सीटें SC कोटे के लिए होनी चाहिए, लेकिन दिखाई जा रही है मात्र दो।
कुल 64 पदों में अनारक्षित के 34, SC के दो, एसटी के 21, BC 1 के एक तथा EWS के छह पद शामिल हैं।
BC 2 के लिए एक भी पद नहीं हैं। कुल 64 पदों में 32 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
खेल कैटेगरी (Sports Category) के लिए एक, ब्लाइंड के लिए एक, मूक-बधिर के लिए एक व लोकोमेटिव (Locomotive) के लिए एक पद क्षैतिज आरक्षण (Horizontal Reservation) के आधार पर दिया गया है।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने आयोग को सुधार करने का किया आगरा
SC कोटे की सीटों में कमी को लेकर लेकर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर (Mithilesh Kumar Thakur) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को पत्र लिख कर सुधार करते हुए फिर से विज्ञापन निकालने का आग्रह किया गया है।
इधर, कुल 64 पदों में 50% महिला के लिए आरक्षित करने के मामले में भी कई युवाओं ने मुख्यमंत्री को ट्विट (Tweet) कर पूछा है कि 50% सीट आरक्षित रखने का निर्णय झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) ने कब ले लिया गया।
सामान्य वर्ग के लिए उम्र सीमा एक अगस्त 2019 को न्यूनतम 22 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
परीक्षा का सिलेबस
आयोग के अनुसार, नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें 2 पत्र होंगे और 100-100 अंकों के होंगे। सभी प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ होंगे।
मुख्य परीक्षा हिंदी 100 अंकों की होगी। हिंदी के अंक क्वालिफाइंग होंगे। क्वालिफाइंग अंक 30 होगा।
यह अंतिम मेधा सूची में शामिल नहीं होगा। 27 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। 26 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा।
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई शाम पांच बजे कर निर्धारित की गयी है।