रांची: सोमवार को धुर्वा (Dhurva) के तिरिल स्थित हाईकोर्ट (New High Court Building) के नए भवन में पहले दिन का कामकाज शुरू होने के पहले अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया।
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र (Chief Justice Sanjay Kumar Mishra) समेत हाईकोर्ट के जजों ने वरीय अधिवक्ताओं को शॉल ओढ़ाकर एवं हाई कोर्ट के नए एवं पुराने भवन का फोटो स्मृति के रूप में प्रदान किया।
जिन वरीय अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया उनमें वरीय अधिवक्ता राजीव शर्मा,अनिल कुमार, VP सिंह, अनिल कुमार सिन्हा, एके कश्यप, जय प्रकाश झा, BM त्रिपाठी, अजीत कुमार, RCP सिन्हा व अन्य शामिल थे।
गौरतलब है कि 24 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने धुर्वा स्थित हाईकोर्ट के नए भवन को जनता को समर्पित किया था।
कोर्ट परिसर में प्लास्टिक का यूज बंद करने का आह्वान
बताया जाता है कि सम्मान समारोह में करीब 4 वरीय अधिवक्ता नहीं पहुंच पाए थे।
मौके पर चीफ जस्टिस ने न्याय के क्षेत्र में वरीय अधिवक्ताओं के त्याग व तपस्या की सराहना की।
चीफ जस्टिस ने नए हाईकोर्ट परिसर में प्लास्टिक का यूज बंद करने का आह्वान वरीय अधिवक्ताओं से किया।