गोड्डा: ठाकुर गंगटी थाना (Thakur Gangti Police Station) क्षेत्र अंतर्गत खरखोदिया गांव में सोमवार को करंट (Current) लगने से रेखा देवी (40) की मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रेखा देवी अपने घर में स्नान कर कपड़ा सुखने के लिए बिजली के तार पर पसार रही थी।
इस दौरान वह तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गई।
आनन-फानन में परिजनों ने उसे हरि देवी रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने रेखा देवी को मृत घोषित कर दिया।