जमशेदपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले तीन को किया गिरफ्तार, 20 मोबाइल फोन बरामद

पूछताछ में रविदास ने बताया कि उसने चोरी की मोबाइल अपने साथी अजय सिंह और शत्रुधन को बेचने के लिए दिया है

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर : जिले की बिरसानगर पुलिस (Birsanagar Police) ने सोमवार को घरों में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया।

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 20 मोबाइल फोन को भी बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में बारीडीह बस्ती निवासी अजय रविदास उर्फ चौसठ, बिरसानगर जोन नंबर 8 निवासी अजय सिंह भूमिज उर्फ सुकू और शत्रुधन रविदास शामिल है।

इलाके में लगातार सामने आ रही थी चोरी की घटनाएं

मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी ASP सिटी सुमित कुमार ने बताया कि बिरसानगर और आस-पास के इलाकों में लगातार घरों में घुसकर मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी।

इसी को लेकर एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम ने टेक्निकल (Technical) तरीके से काम करते हुए चोरी की 3 मोबाइल के साथ अजय रविदास को गिरफ्तार किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूछताछ में रविदास ने बताया कि उसने चोरी की मोबाइल अपने साथी अजय सिंह और शत्रुधन को बेचने के लिए दिया है।

जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मामले में संलिप्त अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Share This Article