मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) की हार के बाद Social Media पर एक पोस्ट ने हड़कंप मचा दिया है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।
इस पोस्ट में लिखा है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने World Test Championship के फाइनल में मिली हार के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
दावा किया जा रहा है कि यह पोस्ट Rohit Sharma के ट्वीटर अकाउंट (Twitter Account) से किया गया है।
रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने की इस पोस्ट को देखकर रोहित शर्मा के फैंस भी बेहद निराश हैं।
दरअसल, वायरल हो रहे इस पोस्ट को देखकर फैंस को लगा कि रोहित शर्मा ने सचमुच World Test Championship के फाइनल में हारने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, लेकिन सच्चाई यह नहीं है।
जांच के बाद पाया गया कि यह फर्जी पोस्ट है, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।
क्या है वायरल पोस्ट का सच
सोशल मीडिया पर इसे ट्विटर हैंडल @ImR0hitt45 अकाउंट से पोस्ट किया गया है।
जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) @ImRo45 है।
मतलब साफ है कि रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास लेने का ऐलान नहीं किया है।
इसके साथ ही रोहित शर्मा के फर्जी अकाउंट (Fake Account) को भी बंद कर दिया गया है।
हार के बाद भारतीय टीम के प्रशंसक बेहद नाराज
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार ICC ट्रॉफी हार गई है।
T20 वर्ल्ड कप 2022 में हारने के बाद टीम इंडिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका था, लेकिन वह एक बार फिर मौके को भुनाने में नाकामयाब रहे हैं।
इससे भारतीय टीम के प्रशंसक बेहद नाराज हैं।