राज्यपाल से मिले झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष

राजभवन में अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद, झारखंड प्रदेश का एक शिष्टमंडल मिला

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) से सोमवार को झारखंड स्टेट बार काउंसिल (Jharkhand State Bar Council) के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने राज भवन में भेंट की।

इस दौरान शुक्ला ने झारखंड के अधिवक्ताओं की समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया।

उन्होंने राज्य में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू कराने और झारखंड में भी अन्य राज्यों की तरह बजट में अधिवक्ता कल्याण के लिए निधि का आवंटन कराने सहित अन्य मांग राज्यपाल से की।

वहीं दूसरी ओर राज्यपाल से राजभवन में अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद, झारखंड प्रदेश का एक शिष्टमंडल मिला।

Share This Article